फरीदाबाद, 17 अगस्त। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू ने कहा कि सपने देखें, उन्हें लिख कर अपनी जेब में रखें और सपने साकार करने के लिए संकल्प को दृढ़ करें। अपने लक्ष्यों के आड़े आने वाली कठिनाइयों को पहचानें और उन्हें दूर करने के लिए काम करें। वह बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय के दुधौला परिसर में आयोजित ओरियंटेशन में नए दाखिल हुए विद्यार्थियों को मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
कुलपति डॉ. राज नेहरू ने कहा कि हमारा चयन दिशा के संकल्पों को तय करता है। जिन विद्यार्थियों ने अपनी शिक्षा और भविष्य के लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का चयन किया है, उनके लिए करियर बनाने को पूरा आकाश पड़ा है। कुलपति डॉ. राज नेहरू ने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं है, बल्कि शिक्षा के साथ-साथ उसको जीवन में क्रियान्वित करना और अन्वेषण के लिए विद्यार्थियों को तैयार करना ही मौलिक उद्देश्य है।

