पलवल पुलिस की संगीन वारदातों में लिप्त अपराधी पर बड़ी कार्रवाई,चला बुलडोजर

पलवल पुलिस की संगीन वारदातों में लिप्त अपराधी पर बड़ी कार्रवाई,चला बुलडोजर
पलवल पुलिस की संगीन वारदातों में लिप्त अपराधी पर बड़ी कार्रवाई,चला बुलडोजर

पलवल ( अतुल्य लोकतंत्र) मुकेश बघेल/ अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन एवं पलवल पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। सरकार के अपराधियों पर शिकंजा कसने के आदेश अनुसार इसी क्रम में आज बड़ी कार्रवाई करते हुए मारपीट, मादक पदार्थ तस्करी करने, उद्घघोषित अपराधी वारदातों मे आरोपी मुबारक पुत्र अम्मी खान निवासी ग्राम बाबूपुर थाना हथीन जिला पलवल द्वारा अवैध तरीके से कमाई करके गांव बाबूपुर में पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा करके अवैध रूप से बनाए गए कमरे, झोपडी और भूसे का अतिक्रमण हटाकर अवैध कब्जे को ध्वस्त किया है। तोड़फोड़ के दौरान जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट श्री परविंदर BDPO पृथला, डीएसपी हथीन श्री हरदीप सिंह हुड्डा , एसएचओ बहीन निरीक्षक सुरेंद्र सिंह , थाना हथीन प्रभारी उप निरीक्षक मनोज कुमार ,उटावड थाना प्रभारी उप निरीक्षक टेक सिंह, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सुशीला देवी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। जिनकी देखरेख में तोड़फोड़ की सारी कार्रवाई शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न की गई।

डीएसपी हथीन श्री हरदीप सिंह हुड्डा ने बताया कि श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा संगीन अपराधों में आदतन अपराधी, एवं नशा तस्करों के खिलाफ पलवल पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। आज पलवल पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी, मारपीट तथा दो PO मामलों में आरोपी मुबारक पुत्र अम्मी खान निवासी ग्राम बाबूपुर थाना हथीन जिला पलवल द्वारा अवैध कार्यों से संपत्ति अर्जित करके गांव की पंचायती जमीन पर करीब 200 वर्ग गज जगह पर मकान, झोपडी और भूसे के अतिक्रमन को ध्वस्त किया है। आरोपी मुबारिक के खिलाफ मारपीट हमले के आरोप मे वर्ष 2011 की अभियोग संख्या 129 हथीन थाने मे दर्ज है। इसके अलावा आरोपी के कब्जा से वर्ष 2020 में लाखों रुपए की कीमत की भारी मात्रा में कॉरेक्स प्रतिबंधित दवा बरामद हुई थी जिस संबंध में आरोपी के खिलाफ अभियोग संख्या 255 हथीन थाने मे दर्ज है तथा उक्त मामले में आरोपी अभी भी नीमका फरीदाबाद जेल बंद है। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ वर्ष 2022 में उपरोक्त दोनों मामलों में अदालत द्वारा पीओ करार देने पर आरोपी के खिलाफ 389 एवं 390 दो अलग-अलग मामले धारा 174 ए आईपीसी के तहत दर्ज किए गए। आज पलवल पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा आरोपी मुबारिक द्वारा गांव बाबूपुर की पंचायती जमीन पर अवैध तरीके से बनाई गई कमरे, झोपडी और भूसे के अतिक्रमण को ध्वस्त कर अपराधी के काले साम्राज्य को खत्म किया गया है।

पलवल पुलिस की अपराधियों को कड़े शब्दों में चेतावनी है कि या तो वह गलत धंधे छोड़कर कोई अच्छा काम शुरू कर दें। पुलिस द्वारा अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है जिनके खिलाफ पलवल पुलिस की कार्रवाई इसी प्रकार जारी रहेगी, किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video