Faridabad / अतुल्य लोकतंत्र: ब्लॉक डी 2 की ग्रीन बेल्ट मे हाई वोलटेज की तार पार्क मे से होकर गुजर रही है।आज पार्क मे काम करने वाले मजदूर पौधो की ट्रमिग कर रहे थे। ट्रमिंग करते करते बिजली का करंट पौधे मे उतर आया जिसकी सूचना मजदूरो ने आर.डब्लूए के प्रधान जगजीत सिंह नैन को दी उन्होने मौके पर देखा हाई वोलटेज के तार पार्क मे से जमीन की कुछ ही दूरी पर लटके हुए है।
इससे पहले भी इन तारो को टाईट करवाने की शिकायत बिजली विभाग से की जा चुकी है प्रधान ने पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह बीसला व किसान संघर्ष समिति ग्रेटर फरीदाबाद के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ अधिक्कता को दी उन्होने देखा कि हाई वोलटेज बिजली के तार जमीन से कुछ ही दूरी पर होते हुए गुजर रहे है ।
बिजली विभाग के फोरमैन वेद प्रकाश को बुलाकर उन्हें लिखित मे शिकायत दी गई और उनसे तुरन्त इन तारो की मरम्मत करने के लिए कहा गया इससे पहले भी ब्लॉक डी 2 मे बिजली के तार कई जगह से लूज होने के कारण लटके हुए है आये दिन इनके उपर पक्षी बैठतें है पक्षियों के बैठने से यह तार आपस मे टकराते है और धमाका होने के बाद अब तक करीब काफी मात्रा मे पक्षियो की मौत हो चुकी है सभी ब्लॉकवासियो ने इन बिजली के तारो को ग्रीन बेल्ड मे से हटाने की मांगे की है जिससे इनकी वजह से कोई हादसा ना हो। इस मौके पर दयाचन्द, सुरेश अग्रवाल,सतीश अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे।