Faridabad [ ATULYA LOKTANTRA ]• सेक्टर 23 निवासी राजीव शर्मा के बेटे देव शर्मा की (तीन साने )सिनेमाघरो लग गई। इस फिल्म को देखने के लिए शहर वासी काफी तादाद में सेक्टर 12 सिल्वर सिटी मोल इस फिल्म को देखने पहुँचे इस फिल्म को देखने के लिए खुद देव शर्मा व पूरा परिवार उपस्थित था फिल्म समाप्त होने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता व अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक,
समाज सेवी सुनील मान व सीमा वशिष्ठ शहर के गणमान्य लोग ने देव शर्मा का फिल्म समाप्त होने पर फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और बधाई दी। पिता राजीव शर्मा ने कहा कि उनके बेटे देव शर्मा को फ़िल्मों में काम करने का बड़ा जुनून था जो अब जाके पूरा हुआ है 3 सायने में लीड रोल मिलने से उसका मनोबल बढ़ेगा और उसे बड़ी बड़ी फिल्मे मिलने उम्मीद बन गई है इससे पहले भी तकरीबन आठ नौ फिल्मो में देव शर्मा काम कर चुके हैं यारियाँ,मुजफ़्फ़र नगर, बेखुदी,दोस्ती ज़िंदाबाद,सिनेमा सिनेमा,ये तो टू मच हो,जंगसन वाराणसी,भवानी मदानी और टेनसन,हीरोपंती में टाइगर सरौफ के साथ काम करने का मौक़ा मिला फिल्म काफ़ी चली।उन्होंने सभी फिल्मों में अच्छा कम करके फरीदाबाद के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया है इससे पहले हीरोपंती और यारियां मैं अच्छा काम करके काफी उपलब्धियां बटोरी है अच्छी फिल्में करने की शुभकामनाएँ दी ।

