Faridabad [ ATULYA LOKTANTRA ]• दिल्ली बड़ोदरा मुंबई एक्सप्रेस वे निर्माण के चलते ही पी टी पी चौक से कोर्ट मोड़ तक बाईपास रोड बंद है किन्तु उचित वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से प्रतिदिन हज़ारों वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है और आए दिन “पहले में निकलूँगा पहले में निकलूँगा ” के चक्कर में झगड़े हो रहे हैं ।
बडौली निवासी शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट व अन्य ग्रामीण ने कहा कि जब तक एलिवेटेड पुल का निर्माण पूरा ना हो जाए तब तक यातायात पुलिसकर्मी का संख्या बढ़ाई जाए। आगरा वह गुड़गाँव नहर पर बने बी पी टी पी पुल पर लंबा जाम कई कई घंटे लगा रहता है आऐ दिन यहाँ कई कई किलोमीटर तक वाहनों की लाइन खड़ी रहती है मौके पर न तो कंस्ट्रक्शन कंपनी का कोई कर्मचारी होता है और ना ही यातायात पुलिस कर्मी पहले मैं पहले में के चक्कर में वाहन चालकों मनमर्ज़ी से बेहतरीन तरीक़े से वाहनों को इधर उधर निकालने में लगे रहते हैं जिस वजह से सभी फँस जाते हैं और कई कई घंटे ग्रामीण वासी जाम की वजह से अपने घर नही पहुँच पाते हैं बी पी टी पी चौक बडौली के पुल तक बाइपास पर एलिवेटेड पुल का निर्माण हो रहा है पिलर खड़े कर दिए गए हैं ऊपर गार्टर रखे ने का काम जारी है इस वजह से कंस्ट्रक्शनों कंपनी की और से प्रथम चरण में बी पी टी पी चौक से कोर्ट मोड़ तक बाईपास की दोनों लें बंद कर दी है।
आने वाले वाहन चालक सभी बी पी टी पी पुल का प्रयोग कर रहे हैं नहर पार नए सेक्टरों में रहने वाले लोग व चौरासी पाल के गाँवो के लोग भी इसी पुल का आने जाने में इस्तेमाल करने से भारी जाम रहने लगा है इस वजह से इस पुल पर वाहनों का काफ़ी दबदबा हो गया है बाईपास और पुल पार करने के बाद दोनो चौराहे पर न तो यातायात पुलिसकर्मी होते हैं और न ही कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुरक्षाकर्मी इस वजह से रोड वाहन चालकों को परेशानी होती है ।
जल्दबाज़ी के चक्कर में वाहन चालक इधर उधर से बाहर निकालने में लगे रहते हैं। इस दोनों दौरान वाहन चालकों में आपसी बहस भी हो जाती है जाम की वजह से लोग अपने काम पर सही समय पर नहीं पहुँच पाते है।कई बार तो ग्रामीण वासियो को जाम खुलवाने में कई कई घंटे मस्कत करनी पड़ती हैं

