फरीदाबाद। सेक्टर 65 साहुपुरा स्थित आशा ज्योति विद्यापीठ में शुक्रवार से चार दिवसीय सीबीएसई बोर्ड की उत्तर भारत महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ फरीदाबाद की महापौर श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ी विजय यादव क्षेत्र के प्रमुख शिक्षाविद एच एस मालिक, दीपक यादव, सत्येंद्र भड़ाना,सचिन गर्ग प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि चार दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में उत्तर भारत के दर्जनो स्कूलों टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस मौके पर उपस्थित महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि प्रत्येक खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या में वह महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों को देखकर गदगद हैं, उनके अनुसार यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नीति का परिणाम है कि आज हम महिलाएं पुरुषों के बराबर उनके साथ खड़ी है। फरीदाबाद की प्रथम नागरिक श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी ने इस मौके पर सभी क्रिकेट खिलाडिय़ों का आवाहन किया कि भगवान की कृपा से वह सभी अच्छे स्कूलों की छात्राएं हैं लेकिन उनका एक नैतिक दायित्व बनता है कि वह उन बच्चों को अपने दिन में से 24 घंटे दे जो की पढऩे के लिए अच्छे संस्थानों में नहीं जा पा रहे हैं या नहीं पढ़ पा रहे हैं।
श्रीमती जोशी ने कहा कि शिक्षा पर सबका अधिकार है और हमें इसमें अपना सहयोग देना चाहिए। महापौर ने सभी का आवाहन किया कि हमें स्वयं ही पॉलिथीन और प्लास्टिक की बोतलों का प्रयोग बंद करना चाहिए, क्योंकि यह हमारे ने केवल वातावरण को प्रदूषित कर रही हैं बल्कि 90त्न जल भराव का कारण यही प्लास्टिक की बोतल और पॉलिथीन है,जो नाले में नालियों को जाम करने का काम करती है। आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान में पहुंचने पर श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी ने इस तरह का संस्थान बनाने के लिए संस्थान के अध्यक्ष सत्यवीर डागर को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अनेक संस्थान देखे हैं, लेकिन प्राकृतिक वातावरण में इतना बड़ा सुव्यवस्थित, सुंदर तथा साफ सुथरा संस्थान वह पहली बार देख रही है।
इस मौके पर उपस्थित खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ी विजय यादव ने कहा कि आशा ज्योति विद्यापीठ बधाई का पात्र है जो इतने बड़े आयोजन को करने का दायित्व निभा रहा है। उनके अनुसार यह फरीदाबाद के लिए भी गर्व की बात है कि जहां पर उत्तर भारत का इतना बड़ा क्रिकेट आयोजन सीबीएसई बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने स्कूल के निदेशक प्रमुख शिक्षा भी सत्यवीर डगर को बधाई भी दी। इस मौके पर उपस्थित खिलाडिय़ों टीमों के मैनेजर तथा इन टीमों के साथ आए विभिन्न स्कूलों के स्टाफ और सभी टीमों का निरीक्षण करने वाले राकेश और श्री अम्बा का अभिनंदन करते हुए स्कूल के अध्यक्ष चौ. सत्यवीर डागर ने कहा कि यह उनके लिए बड़े सम्मान की बात है कि आज इतनी बड़ी संख्या में आप सभी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने यहां पहुंचे हैं।
उनका यह प्रयास होगा की आपको वह सभी सुविधा दी जाएं जो एक अच्छे खिलाड़ी को दी जानी चाहिए, लेकिन फिर भी यदि किसी प्रकार की कोई त्रुटि रह जाए तो उसके लिए वह क्षमा प्रार्थी हैं। उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास है कि यह टूर्नामेंट सीबीएसई के इतिहास में एक मिसाल बने इसके लिए आप सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान हमेशा राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाता रहा है और आगे भी निभाते रहेगा। इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जहां रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, वही स्कूल के बच्चों के बैंड ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान के 10 एकड़ के हरे भरे कैंपस में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट सभी खिलाडिय़ों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। टूर्नामेंट के प्रमुख कोच ने बताया कि स्कूल में इस टूर्नामेंट के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की पिचों का निर्माण किया गया है जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।

