फरीदाबाद। फरीदाबाद पुलिस में सिपाही के रुप में कार्यरत प्रियांशु ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल कर न केवल पुलिस का बल्कि अपने परिवार का भी नाम रोशन किया है। उनकी मेहनत की बदौलत ही अब वह देश की सेवा में कार्य करेंगे। फरीदाबाद पुलिस के सिपाही प्रियांशु(23) ने अपनी लगन और मेहनत से यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस परीक्षा में ऑल इंडिया 13वां रैंक प्राप्त कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होकर हरियाणा पुलिस का नाम रोशन किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रियांशु वर्ष 2024 हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर चयनित होकर प्रशिक्षण पर चला गया था परंतू उसकी मंजिल कहीं और थी, जिसके लिए उसने कड़ी मेहनत की और सीडीएस परीक्षा में 13वां रैंक प्राप्त कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुआ। प्रियांशु ने स्नातक (बीए) की पढ़ाई की है, उसकी माता गृहणी है तथा पिता सोनीपत में लेबर इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। पुलिस आयुक्त फरीदाबाद सतेंद्र कुमार गुप्ता ने सिपाही प्रियांशु की इस उपलब्धि पर उसको बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस के लिए बड़े गर्व की बात है। प्रियांशु, पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।
पुलिस का सिपाही बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, पुलिस आयुक्त ने दी बधाई
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

