फरीदाबाद, 30 मई । पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर को कंट्रोल करने के लिए समाज के जिम्मेदार नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी कोरोनावायरस से बचाव के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जब तक महामारी पर पूरी तरह से काबू नहीं पा लिया जाता तब तक नागरिक भी इस महामारी के नियंत्रण में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। इसके बारे में पुलिस आयुक्त ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भी समाज में अच्छा प्रभाव रखने वाले लोगों के साथ रूबरू होकर उन्हें प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का स्वयं पालन करने के लिए उनका धन्यवाद किया तथा साथ ही इस महामारी को रोकने संबंधित सुझाव भी दिए। इस महामारी को रोकने के लिए पुलिस अपनी तरफ से कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है। अधिक से अधिक लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जा रहा है और नियमों की अवमानना करने वाले लोगों के चालान भी काटे जा रहे हैं। पुलिस ने लॉकडाउन तोडऩे के जुर्म में एवं नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभी तक 391 मामले दर्ज कर 490 दोषियों को गिरफ्तार किया है जिसमे दवाओं की कालाबाजारी करने वाले 10 तथा ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी करने वाले 4 आरोपी शामिल है। पुलिस द्वारा अभी तक 87576 मास्क वितरित किये गए हैं तथा 89024 लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई है7 वहीँ 35339 लोगों द्वारा मास्क न पहनने पर उनका मास्क का चालान काटकर 1.77 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। कोविड ड्यूटी में तैनात 357 पुलिसकर्मी अभी तक कोरोना पॉजिटिव हुए हैं जिनमे से 232 पुलिसकर्मी कोरोना को मात देकर वापिस अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हो चुके हैं। ओपी सिंह ने कहां की कोरोना के मामलों में कमी आ रही है परंतु कोरोना नियमों में लापरवाही बरतने से संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ सकता है इसलिए नागरिक कोरोना संबंधित उचित सावधानियां बरतें और अपने व अपने परिवार को इस महामारी से बचाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
बिना मास्क पुलिस ने काटे 35339 चालान, वसूले पौने दो करोड़
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

