फरीदाबाद, 12 जून । रक्तदान के प्रति लग्न और धुन किसी किसी में होती है और वह भी ऐसी की स्वयं पूरा जीवन ही रक्तदान को समर्पित कर दिया हो। आज 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस पर जब ऐसे लोगों की चर्चा होती है तो एक ऐसा व्यक्तित्व सामने आता है जो खाकी में होता है। वे हैं हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा। सराहनीय पुलिस सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस से विभूषित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक शतकवीर विजेता, पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा वर्ष 2020 से हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो में जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी के रूप में नियुक्त हैं और हरियाणा प्रान्त के सभी ज़िलों में वे नशा मुक्त अभियान को लेकर साइकिल पर चलते हुए मिल जाएंगे। अपने राजकीय कार्यों के साथ साथ वे रक्तदान को अपने जीवन का अंग बना चुके हैं।
1989 से निरंतर रक्तदान कर रहे डॉ. अशोक कुमार वर्मा 157 बार रक्तदान कर चुके हैं जिसमे वे 73 बार प्लटेलेट्स भी दे चुके हैं। रक्तदान में न केवल वे अपितु उनकी पत्नी सुषमा वर्मा, पुत्र अक्षय वर्मा, पुत्रियां जिसमे प्रियंका वर्मा न्यायाधीश और दिव्या वर्मा उनके साथ रक्तदान करते हैं।

