निजी स्कूल प्रबंधक कर रहे हैं नियमों का उल्लंघन – मंच

Faridabad/Atulya Loktantra : प्राइवेट स्कूल प्रबंधक शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक कक्षाओं में दाखिले के लिए तय किए गए दिशा निर्देशों का उल्लंघन करके नर्सरी व प्राथमिक कक्षाओं में दाखिला अपनी मर्जी से बनाए गए नियमों के तहत देकर छात्र व अभिभावकों का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रहे हैं|

हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने कहा है कि शिक्षा विभाग, पंचकूला से दिशा निर्देशों का परिपत्र जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के पास फरवरी 2019 में ही आ गया था, लेकिन उन्होंने उसको आगे स्कूल प्रबंधकों के पास उनका पालन करने के लिए आज तक नहीं भेजा है, इसी का फायदा उठाकर प्रबंधक मनमानी व लूटखसोट करके दाखिला दे रहे है|

मंच ने यह जानकारी आरटीआई लगाकर प्राप्त की है| हरियाणा अभिभावक एकता मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा है कि प्राइवेट स्कूल प्रबंधक शिक्षा नियमावली के नियमों के साथ सीबीएसई व हुडा के भी सभी नियम-कानूनों का उल्लंघन करके आगामी शिक्षा सत्र 2020- 21 के लिए नर्सरी व प्राथमिक कक्षाओं में दाखिला दे रहे हैं| पढ़ाई अप्रैल 2020 में शुरू होनी है लेकिन वे 6 महीने पहले ही दाखिला देकर एडवांस में लाखों रुपए अभिभावकों से वसूल रहे है|

दाखिला फार्म 500 से ₹1000 में दिया जा रहा है. जबकि नियम यह है कि दाखिला फार्म निशुल्क प्रदान किया जाए| हुडा नियमों के तहत जिस क्षेत्र में स्कूल खुला है सबसे पहले वहां के अभिभावकों को दाखिला देना चाहिए, सीट बचने पर ही अन्य क्षेत्रों के बच्चों को दाखिला मिले। सीबीएसई का नियम है कि दाखिला प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए और अभिभावकों को दाखिला शुरू करने की सूचना पहले मिलनी चाहिए।

मंच ने प्रबंधकों की इस मनमानी की शिकायत चेयरमैन फीस एंड फंड रेगुलेटरी कमेटी कम मंडलायुक्त फरीदाबाद व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से करके दोषी स्कूलों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की| लेकिन इन अधिकारियों ने प्राइवेट स्कूलों की सशक्त लावी के दवाब में अब तक कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की है| मंच ने इन अधिकारियों के ऑफिस में आरटीआई लगाकर मंच के पत्रों पर की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी है| मंच ने अब चेयरमैन सीबीएसई, प्रशासक हुडा व शिक्षा निदेशक हरियाणा को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है| मंच ने अभिभावकों से भी कहा है कि वे प्राइवेट स्कूलों की इस मनमानी का एकजुट होकर विरोध करें और मंच के जिला कार्यालय लॉयर्स चेंबर 56 जिला कोर्ट फरीदाबाद में शिकायत दर्ज कराएं|

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video