Faridabad/Atulya Loktantra : श्री राम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कम्पनी लिमिटेड एवं रोटरी क्लब द्वारा ब्लड डोनेशन केम्प का आयोजन किया। यह केम्प यादव कॉलोनी नजदीक ओवरसीज बैंक बल्लबगढ़ में लगाया गया और इसमें 21 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। फाइनेंस कम्पनी द्वारा केम्प के साथ साथ 70 असहाय लोगो को सूखा राशन आटा, दाल, चावल,नमक, तेल,मसाले भी वितरित किया गया।इस अवसर पर राजकुमार(सीनियर ब्रांच मैनेजर),विवेक गुप्ता एडवोकेट, सुबोध शर्मा,नितेश कुमार,अजीत कुमार मिश्रा आदि शामिल रहे।
निजी स्कूल सरकार के आदेशों की कर रहे है अवहेलना, मांग रहे है पूरी फीस
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

