फरीदाबाद,16 फरवरी। रोटरी क्लब आफ फ़रीदाबाद ग्रेटर द्वारा पास आउट महिलाओं को दस सिलाई मशीन और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । इस अवसर पर क्लब प्रधान रोटेरियन नरेश मलिक ने बताया कि पांच साल पहले दादी रानी स्किल सेंटर गाँव नवादा में खोला गया था । हर छह महीने में २५-३० महिलाओं को सिलाई सिखा कर सिंगर कम्पनी द्वारा इन महिलाओं की परीक्षा ली जाती है। परीक्षा में पास आउट महिलाओं को सिंगर द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाता है। क्लब हर बार इन महिलाओं को सिलाई मशीन देकर इनको आत्म निर्भर बनाने की दिशा में कार्य करता है। इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनूप मित्तल, सिंगर जी. एम. अल्पना सरना, पार्षद राकेश भड़ाना मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का पूर्ण संचालन क्लब पूर्व प्रधान धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। सचिव दलीप वर्मा, एस पी श्रीवास्तव, सुभाष तनेजा,रजनीश मलिक, संजय गुप्ता, मीनू वर्मा, पूनम, अंजू श्रीवास्तव ने सभी महिलाओं का उत्साह बढ़ाया और सिंगर टीचर पूजा, दया ने महिलाओं द्वारा अपने सिले वस्त्रों को पहनकर डान्स, रैम्प वॉक का आयोजन करवा कर खूब तालियाँ बटोरीं।
महिलाओं को दस सिलाई मशीन और प्रमाण पत्र प्रदान किए
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

