फरीदाबाद, 23 मई । मोटर मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन, 16/7 मथुरा रोड ओल्ड फरीदाबाद द्वारा पांचवीं पातशाही श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी पर्व पर मंगलवार को ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई गई, जिसमें एसोसिएशन के सदस्यों ने दिनभर सडक़ से गुजरने वाले वाहनों को रोककर ठंडा व मीठा पानी राहगीरों को पिलाया।
छबील को सुबह से प्रारंभ कर सायं तक लगाया गया। इस अवसर पर मूलराज नन्द्राजोग, प्रीतपाल सिंह चौहान, मिकी सिंह मान, विनोद खट्टर, सर्वजीत सिंह चौहान, पम्मी अरोड़ा, सरदार जसबीर सिंह, मनोज गुप्ता, महेश अग्रवाल, विनय लाम्बा व कमरूद्दीन ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढकऱ भाग लिया और राहगीरों की प्यास बुझाई।
Please Leave a News Review