Faridabad (अतुल्य लोकतंत्र ): रामनवमी के शुभ अवसर पर महारानी वैष्णोदेवी मंदिर तिकोना पार्क में भगवान श्री राम तथा मां सिद्धिदात्री की भव्य पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर फरीदाबाद की पूर्व मेयर सुमनबाला ने मंदिर में पहुंचकर मां के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई।
इस अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने पूर्व मेयर को माता की चुनरी भेंट की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संजय वधवा, प्रीतम धमीजा,फकीरचंद, नीरज, बलजीत, बलवीर सिंह तथा प्रदीप झांब विशेष रूप से उपस्थित थे। सुमनबाला ने मां के दरबार में पूजा अर्चना करते हुए कहा कि वह प्रतिदिन पूजा अर्चना करती हैं। भगवान एवं माता रानी की पूजा करने से मनृष्य को विशेष आत्मबल की प्राप्ति होती है तथा उनकी मनोकामना भगवान अवश्य पूरी करते हैं।
इस अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने श्रद्धालुओं को बताया कि नवरात्रों के नौवें दिन जहां माता सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जाती है, वहीं यह दिन इसलिए भी बेहद खास हो जाता है कि नवरात्रों के नौवें दिन को भगवान श्रीराम के प्राकटय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Please Leave a News Review