@Ramnavmi | वैष्णोदेवी मंदिर में की गई भगवान राम और मां सिद्धिदात्री की भव्य पूजा

@Ramnavmi | वैष्णोदेवी मंदिर में की गई भगवान राम और मां सिद्धिदात्री की भव्य पूजा
@Ramnavmi | वैष्णोदेवी मंदिर में की गई भगवान राम और मां सिद्धिदात्री की भव्य पूजा

Faridabad (अतुल्य लोकतंत्र ): रामनवमी के शुभ अवसर पर महारानी वैष्णोदेवी मंदिर तिकोना पार्क में भगवान श्री राम तथा मां सिद्धिदात्री की भव्य पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर फरीदाबाद की पूर्व मेयर सुमनबाला ने मंदिर में पहुंचकर मां के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई।

इस अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने पूर्व मेयर को माता की चुनरी भेंट की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संजय वधवा, प्रीतम धमीजा,फकीरचंद, नीरज, बलजीत, बलवीर सिंह तथा प्रदीप झांब विशेष रूप से उपस्थित थे। सुमनबाला ने मां के दरबार में पूजा अर्चना करते हुए कहा कि वह प्रतिदिन पूजा अर्चना करती हैं। भगवान एवं माता रानी की पूजा करने से मनृष्य को विशेष आत्मबल की प्राप्ति होती है तथा उनकी मनोकामना भगवान अवश्य पूरी करते हैं।

इस अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने श्रद्धालुओं को बताया कि नवरात्रों के नौवें दिन जहां माता सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जाती है, वहीं यह दिन इसलिए भी बेहद खास हो जाता है कि नवरात्रों के नौवें दिन को भगवान श्रीराम के प्राकटय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video