फरीदाबाद। धर्म हमें सद्मार्ग पर चलने की शिक्षा देते हैं। धर्म पर चलने वाले व्यक्ति ही समाज में प्रतिष्ठा और स मान के पात्र होते हैं। यह बात सेक्टर 19 स्थित अग्रवाल सदन में प्राचीन श्री शीतला माता समिति की ओर से आयोजित छठी श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व निकाली गई कलश शोभा यात्रा में सम्मिलित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कथा व्यास आचार्य विष्णु कौशिक ने कही। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा में जीवन जीने की शैली छुपी है। जब हम इसका श्रवण करते हैं तो जीवन में सफ लता की राह खुलती है। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम सत्संग प्रसंगों से हमारी धार्मिक भावना बलवती होती है, जो किसी राष्ट्र के उत्थान में अति आवश्यक है। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक मुकेश बंसल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कथा में अनेक प्रकार के प्रसंगों पर कथा व्यास जी विस्तार से चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में पार्षद सतीश चंदीला एडवोकेट, पार्षद विनोद भाटी, कन्हैया चपराना, देवेंद्र चंदीला, महेश शर्मा, थान सिंह चौहान, ज्ञानेंद्र सरदाना, दिनेश गर्ग मेहंदी वाले, इतवारी लाल ठेकेदार, विजय सिंगला, बलराज माहौर, देव कुमार, राकेश कुमार माहौर, वीरेंद्र ठाकुर, एडवोकेट जोगिंदर पाराशर (कल्लू आढती) सहित सैकड़ों महिलाएं और शहर के गणमान्य लोगों ने कलश शोभायात्रा में हिस्सा लिया। कलश शोभायात्रा शहर के मु य मु य बाजारों से होती हुई कथा स्थल पर संपन्न हुई।
धर्म हमें सद्मार्ग पर चलने की शिक्षा देते हैं : कौशिक
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

