Faridabad: आई एम टी तथा आई एल आर के निदेशक डॉ. रवि हाण्डा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए चाणक्य सम्मान से अलंकृत किए गए। यह सम्मान चाणक्य लाइव चैनल द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति एस.एस. बांगा के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। आई एम टी तथा आई एल आर के निदेशक डॉ. रवि हाण्डा पिछ्ले ढाई दशकों से प्रबंधन, कम्प्यूटर एवं विधि शिक्षा के क्षेत्र में अमिट कृतिमान स्थापित कर शहर का नाम गौरवान्वित करने के साथ-साथ स्थानीय छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराने का नेक कार्य कर रहे हैं। डॉ. रवि हाण्डा के इस उपलब्धि पर शहर के शिक्षाविद् एवं यमुना रक्षक दल के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.आर एन सिंह सहित विभिन्न शैक्षणिक एवं समाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएँ एवं बधाईयाँ दी है।
सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ. रवि हाण्डा हुए “चाणक्य सम्मान” से अलंकृत
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

