ब्लॉक-डी0-2, सैक्टर-10 में पुरानी जर्जर पानी की टैंकी हटवाने पर ब्लॉकवासियों ने आर०डब्लू०ए० के प्रधान जगदीश सिंह नैन व पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह बीसला,वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ को उनके इस सराहनीय काम के लिये शुभकामनायें एवं आभार जताया । इस टैंकी को नगर निगम फरीदाबाद से तुड़वाने के लिये आर०डब्लू०ए० की कार्यकारिणी द्वारा भरसक प्रयास किये गये। और उनके इसी प्रयासो के चलते जो पानी की टैंकी काफी जर्जर हालत में थी और जिसके किसी भी समय गिरने व उससे कोई बड़ा हादसा होने व आस-पास स्थित मकानो पर गिरने का खतरा बना हुआ था क्योंकि इस टैंकी की पुरानी तामीरात का जर्जर प्लस्तर आये दिन आस-पास के क्षेत्रो में गिरते रहता थ। और उसके नीचे काम करने वाले या आस-पास घूमने वाले लोग कई बार बाल-2 बचे हैं । ब्लॉक डी0-2 के महासचिव इंजनियर अनूप वशिष्ठ ने कहा कि यह टैंकी तरीकबन 55-60 साल पुरानी थी और अब किसी लायक ना थी जो इस टैंकी निर्माण नया डी०एल०एफ० बसने से पूर्व किया गया था और वर्तमान में उक्त टैंकी का कोई प्रयोजन ना था और वह किसी काम में प्रयोग ना हो रही थी और सिर्फ सैक्टरवासियों व आम राहगीरो के लिये खतरा बनी हुई थी।
इस टैंकी को नगर निगम फरीदाबाद द्वारा ना गिराया गया होता तो किसी दिन हल्का से भूकम्प आने पर यह जर्जर टैंकी सैक्टर के किसी मकान पर गिरती जिससे काफी जान-माल का नुक्सान होने का डर बना हुआ था । ऐसे में सैक्टरवासियों के कई मकानो व अन्य राहगीरो के साथ असहनीय क्षति हो सकती थी क्योंकि इस टैंकी के आस-पास काफी बड़े-2 मकान बने हुऐ है जिनमें लोग निवास कर रहे हैं । इसलिए ब्लॉक-डी0-2 की कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि इस टैंकी को जल्द ही हटवाया जायेगा और इस टैंकी को नगर निगम फरीदाबाद से किसी ठेकेदार को ठेका देकर व सफलतापूर्वक तुडवाने में तकरीबन ढाई माह का समय लगा और इस जर्जर टैंकी को तुडवाते समय किसी प्रकार की कोई जानी-माली नुक्सान ना हुआ है और इस बाबत सभी लोगो ने खुशी जाहिर करी और कार्यकारिणी को उनके इस सरहायनीय कार्य के लिये प्रशांसा करी ।

