faridabad: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), फरीदाबाद द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की गरिमा और सम्मान की रक्षा के उद्देश्य से “सम्मान उसकी गरिमा का – छेड़छाड़ और बुलिंग के विरुद्ध अभियान” मई 2025 माह में पूरे जिले में आयोजित किया जा रहा है। यह अभियान माननीय श्री संदीप गर्ग, जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फरीदाबाद के मार्गदर्शन में तथा श्रीमती रीतू यादव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-सह-सचिव, DLSA, फरीदाबाद के सतत पर्यवेक्षण में संचालित किया जा रहा है।
इस अभियान का उद्देश्य समाज में महिलाओं के प्रति सम्मानजनक व्यवहार को बढ़ावा देना, कानूनी जागरूकता फैलाना तथा छेड़छाड़ व बुलिंग जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध एकजुट होकर आवाज़ उठाना है।
श्रीमती रीतू यादव, CJM-सह-सचिव ने जानकारी दी कि इस अभियान के अंतर्गत निम्नलिखित गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं:
स्कूलों एवं कॉलेजों में जागरूकता एवं संवेदनशीलता शिविरों का आयोजन।
कानूनी सहायता, परामर्श एवं शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया पर कार्यशालाएं।
स्वरक्षा प्रशिक्षण कार्यशालाएं छात्राओं के लिए।
निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ महिलाओं की गरिमा विषय पर।
छेड़छाड़ और बुलिंग के बीच का अंतर एवं उनके मानसिक प्रभावों पर चर्चा।
ऑटो/बस/टैक्सी चालकों के लिए व्यवहार संबंधी संवेदनशीलता कार्यशाला।
एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया और पीड़िता के अधिकारों पर जागरूकता कार्यक्रम।
इस क्रम में आज दिनांक 13.05.2025 को गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-16, फरीदाबाद में एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विशेषज्ञों ने विषय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं और सहभागियों के साथ संवाद स्थापित किया।
यह अभियान पूरे मई माह में फरीदाबाद जिले के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों में संचालित किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फरीदाबाद समाज से अपील करता है कि इस अभियान का हिस्सा बनें और महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति सम्मान और सुरक्षा का वातावरण सुनिश्चित करे

