Faridabad / अतुल्य लोकतंत्र : रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की टीम को चीफ मिनिस्टर हरियाणा सरकार पॉलीटिकल एडवाइजर आदरणीय दीपक मंगला एवं एसडीएम आदरणीय पंकज सेतिया , संदीप जोशी ,रेनू भाटिया जी राज्य महिला कमिशन हरियाणा सरकार एवं डीसीपी आदरणीय नरेंद्र कादियान ने विवेक चंडोक एवं बिजेंद्र सैनी को सड़क सुरक्षा पर किए गए सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया । इस मौके पर स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार एवं मेंबर ऑफ पार्लियामेंट रोड सेफ्टी काउंसिल एवं टास्क फोर्स स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार के सदस्य सरदार देवेंद्र सिंह मौके पर मौजूद थे ।
रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी ने बताया की अपनी रोड सेफ्टी टीम आए दिन लोगो को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कराती रहती है । मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के अनुसार सभी सड़क जुर्माने 10 गुना है और अब नया नियम कि अब चार साल के बच्चे को भी दुपहिया वाहन पर हेलमेट अनिवार्य हो गया है स्वच्छ भारत टास्क अभियान में लोगों को समझाया कि आप कूढे को इधर उधर ना फैंके कचरा गाड़ी में ही डाले और सड़क पर चलते वाहनों से ख़ाली बोतल आदि ना फैंके ।

