Faridabad / ब्लाक डी-2, सैक्टर-10 में हाउस नम्बर साईन बोर्ड कम्पयूटराईज लगने से सड़के होंगी गुलजार ब्लाक डी-2, सैक्टर-10, फरीदाबाद में सड़कों पर हाऊस नम्बर साईन बोर्ड कम्प्यूटराईज लगने से हर मकान में आसानी से पहुँचा जा सकता है।ब्लांक डी-2 क प्रधान जगदीश सिंह नैन ने कहा कि अब इन साईन बोर्ड लगने की वजह से किसी भी ब्लाक वासी व बाहर के लोगों को मकानों व प्लाटों के नम्बरों को ढूढने में कोई परेशानी नहीं होगी, ब्लाक के महासचिव अनूप वशिष्ठ, एडवोकेट ने कहा कि इससे पहले किसी भी गली में हाउस नम्बर ना लिखे होने की वजह से मकानों को ढूढना पहुँचना मुश्किल हो जाता था जिसकी वजह से काफी समय बर्बाद हो जाता था अब इन हाउस नम्बर साईन बोर्ड लगने से हर व्यक्ति जिस मकान पता करना चाहता है इस हाउस साईन बोर्ड में पूरे ब्लाक का नक्शा भी बनाया गया है जिसकी वजह से प्रत्येक व्यक्ति को सुविधा होगी।
ब्लाक के संरक्षक और आर्य समाजी व पूर्व विधाक राजेन्द्र सिंह बैसला ने कहाँ कि ब्लाक के अन्दर आये दिन नए-नए विकास हो रहे है इन विकासों की वजह से आस-पास के ब्लाक के लोग व ब्लाक निवासी कार्यकारिणी खूब प्रशंसा कर रहे है और जब से नई कार्यकारिणी बनी है जब से ब्लाक की काया पलट हो गई है। वशिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि पूरे ब्लाक के अन्दर 22 हाउस साईन बोर्ड कम्पूटराईज लगाए गए है जिसकी वजह से हर ब्लाक का सदस्य भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहा है। इस मौके पर रमेश चन्दना, उप-प्रधान दीपा शर्मा व अन्य लोग मौजूद है।

