आज रोटरी क्लब पलवल संस्कार द्वारा हड्डी एवं जोड़ जाँच परामर्श शिविर गामा स्पाइन एंड स्पोर्ट्स क्लिनिक पर धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया गया। इस शिविर मे जाँच करने के लिये डॉ नंदन कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। इस मोके पर 100 से ज्यादा लोगो ने हड्डियों की जाँच करवाई वहा पर आये हुऐ सभी लोगो का BMD टेस्ट निशुल्क कराया गया।
इस इस प्रोजेक्ट के संयोजक डॉ प्रशांत गुप्ता रहे।डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया की आज कल हड्डियों मे दिक्कत बहुत ज्यादा देखने को मिलती है अगर उसकी समय पर जाँच करा ली जाये तो व्यक्ति किसी भी समस्या को आने से रोक सकता है।
इस मौके पर रोटरी क्लब पलवल संस्कार के संस्थापक सचिन जैन,सचिव मोहित गोयल,कोषाध्यक्ष रोहित गुप्ता,डॉ जीतेन्द्र सिंगला, डॉ पूजा सिंगला, योगेंद्र गोयल, साक्षी गोयल, शिव कुमार गुप्ता,हेमा गोयल, ममता गुप्ता, अंशुल मंगला, सचिन गर्ग, शिव गर्ग, पंकज सिंगला, पूनम गोयल आदि लोग उपस्थित रहे।

