आज 11 दिसंबर 2025 को न्यू महाराष्ट्र सदन दिल्ली में जल संसाधन मंत्रालय एवं नीति आयोग के सहयोग से 6 वां जल प्रहरी सम्मान 2025 सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय जल संसाधन मंत्री श्री सी आर पाटिल, पद्म विभूषण डॉ अनिल जोशी, पद्म श्री लक्ष्मण सिंह लापोड़िया, स्वामी चिदानंद सरस्वती के साथ देश के प्रतिष्ठित पर्यावरणविद, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद तथा सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़ी प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल रही। जल प्रहरी सम्मान प्रति वर्ष देश के विभिन्न राज्यों की 33 लोगों को दिया जाता है जिन्होंने जल संरक्षण, वर्षा जल संचय, जल स्रोतों के पुनर्जीवित तथा जन-भागीदारी पर आधारित अभियानों के माध्यम से समाज में विशिष्ट योगदान दिया हो। इस वर्ष 13 राज्यों के लोगों को दिया गया। संजय राणा विगत 25 वर्षों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जल संरक्षण, आओ नदियों को जाने, जल वायु परिवर्तन, वृक्षारोपण, पर्यावरण शिक्षा जैसे गंभीर विषयों पर युवाओं और समाज में “व्यवहार परिवर्तन यात्रा” के माध्यम से कार्य कर रहे है, वे अभी तक 1.25 लाख युवाओं, छात्रों, शिक्षकों और नागरिकों के माध्यम से विभिन्न अभियान चला चुके है जिनके स्थानीय स्तर पर सकारात्मक परिवर्तन नजर आए है। आयोजक मंडल ने संजय राणा के काम को निरंतर, पारदर्शिता और जन-सहभागिता पर आधारित एक मॉडल बताते हुए कहा कि उनका कार्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित कल भविष्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। इस अवसर पर संजय राणा ने कहां कि यह सम्मान व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि एस्रो परिवार के प्रत्येक कार्यकर्ता की है जिन्होंने कड़ा परिश्रम किया है साथ ही उन सभी सहयोगियों, साथियों, शिक्षकों, बच्चो, युवाओं और समुदायों का है जो साथ चल रहे है। यह पुरस्कार हमें आने वाले समय में और अधिक ऊर्जा से काम करने की प्रेरणा देता है।
एस्रो के निदेशक संजय राणा को 6 वां जल प्रहरी सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

