सराय सरकारी स्कूल का शानदार रहा परीक्षा परिणाम

Faridabad/Atulya Loktantra : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा का बारहवीं का परीक्षा परिणाम बहुत ही शानदार रहा। विद्यालय की प्रिन्सिपल नीलम कौशिक ने समस्त शिक्षकों और बच्चों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता रवीन्द्र कुमार मनचन्दा ने भी बच्चों के सराहनीय परिणाम पर उन्हें शाबासी देते हुआ बताया कि सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में कुल 563 बच्चे शामिल हुए जिन में से 504 बच्चों ने की.

विद्यालय के 72 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए जबकि तीन बच्चों ने 90 प्रतिशत से भी अधिक अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया। रवीन्द्र कुमार मनचंदा ने आगे बताया की कॉमर्स के छात्र निखिल बिष्ट ने 476 यानि 95.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम रहा जबकि कॉमर्स का ही छात्र अमित कुमार 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहा। विद्यालय की छात्रा मुस्कान ने भी कॉमर्स संकाय में 464 अंक लेकर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

प्राचार्य नीलम कौशिक, रवीन्द्र कुमार मनचंदा , रेनू शर्मा , जे सी बी के प्रोजेक्ट इंचार्ज अमजद अली , रविकांत वत्स और अखिलेश शर्मा ने ें बच्चों की प्राचार्या कार्यालय में बुलवा कर अभिनन्दन किया और मिठाई खिला कर बधाइयाँ भी दी। सम्पूर्ण स्टाफ ने इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मनचंदा ने बताया कि कल प्रातः प्रार्थना सभा में बच्चों का सार्वजानिक रूप से अभिनन्दन भी किया जाएगा जिस से अन्य बच्चों को भी परिश्रम करने की प्रेरणा मिलेगी।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video