चंडीगढ़ / सड़क सुरक्षा के योद्धा को बड़ा सम्मान! हरियाणा PWD मंत्री रणवीर गंगवा जी ने चंडीगढ़ में सड़क सुरक्षा एवं समाज हित के सराहनीय कार्यों के लिए स्टेट रोड सेफ्टी कौंसिल हरियाणा सरकार के सदस्य सरदार देवेंद्र सिंह को सम्मानित किया। मंत्री महोदय एवं स्टेट रोड सेफ्टी कौंसिल हरियाणा सरकार के सदस्य सरदार देवेंद्र सिंह ने खुद सड़क सुरक्षा शपथ पूरे हरियाणा के सभी PWD अधिकारियों एवं कर्मचारिओं को दिलवाई गयी एवं सड़क सुरक्षा की लिए भी सभी PWD अधिकारियों एवं कर्मचारिओं को प्रेरित किया ।
इस स्टेट रोड सेफ्टी PWD राज्य स्तर के प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए ACS अनुराग अग्रवाल आईएएस ,EIC राजीव यादव,EIC HOD अनिल कुमार दहिया,अरुण जग्गा चीफ इंजीनियर,योगेश मेहरा चीफ इंजीनियर एवं पुरे प्रदेश के अधिकारी मौजद थे स्टेट रोड सेफ्टी कौंसिल हरियाणा सरकार के सदस्य अधिवक्ता सुशील आर्य मौके पर सेमिनार में थे रोड सेफ्टी एडवाइजर पंजाब नवदीप हसीजा भी सेमिनार में थे सभी का बहुत बहुत धन्यवाद सभी की मेहनत रंग लायी हमारी रोड सेफ्टी ओमनी फॉउंडश ट्रस्ट की पूरी टीम का भी बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने दिन रात सड़क सुरक्षा पर कार्य किया सभी राज्य के बड़े अधिकारियों एवं कर्मचारिओं का धन्यवाद किया।

