दिनांक 28- 29 अप्रैल को जेसी बोस यूनिवर्सिटी वाईएमसीए द्वारा साइंस कॉन्क्लेव 2022 का आयोजन किया गया जिसमें फरीदाबाद के विभिन्न स्कूल वह कॉलेज ने अलग-अलग विषयों में अपने अपने साइंस मॉडल प्रदर्शित किए। इसी श्रंखला में नेहरू कॉलेज के विद्यार्थियों धीरज भाटी और वंदना कुमारी (जूलॉजी व बायोटेक विभाग) ने कोविड-19 के इलाज के विकल्प के तौर पर अपना मॉडल ” पैक मैन द गेम चेंजर टेक्नोलॉजी” प्रदर्शित किया गया जिसे साइंस कॉन्क्लेव 2022 में तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम.के. गुप्ता व डीन साइंस डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने पर बधाई दी ।
इसके अतिरिक्त जूलॉजी विभाग अध्यक्ष श्रीमती अरुण लेखा व बायोटेक विभागाध्यक्ष डॉ शालिनी मल्होत्रा व अन्य प्रोफेसर श्रीमती तरुण अरोड़ा; डॉ विवेक आनंद; सुरेश कुमार; अनुराधा और मर्यादा आदि ने आगे भी विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
साइंस कॉन्क्लेव 2022 में नेहरू कॉलेज के साइंस मॉडल ने जीता तृतीय पुरस्कार
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

