फरीदाबाद, 01 दिसम्बर। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) भिवानी द्वारा जिला में 02 और 03 दिसम्बर को आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है।
नोडल अधिकारी व एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद आज सेक्टर-12 के कन्वेंशन हाल में फरीदाबाद में होने वाली एचटेट की परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों और अन्य ड्यूटी करने वाले अधिकारियों को टिप्स दे रहे थे। उन्होंने बताया कि जिला में 02 और 03 दिसम्बर को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी। दो दिसम्बर शनिवार को यह परीक्षा सांय सत्र में 03:00 बजे से 05:30 बजे तक आयोजित होगी तथा रविवार तीन दिसम्बर को दो सत्र में सुबह 10:00 बजे से 12:30 व सांय सत्र में 03:00 बजे से साढ़े 05:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
28 परीक्षा केंद्रों पर कुल 15969 परीक्षार्थी दोनों दिन परीक्षा देंगे। परीक्षा ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के पास पहचान पत्र हो, जो उन्होंने अपने गले में पहन रखे हो। केंद्र अधीक्षकों से उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि जिन संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उनमें पहले से मौजूद फोटो स्टेट मशीनें या फैक्स इत्यादि परीक्षा के दिन किसी एक कमरे में रखकर उन्हें सील कर दिया जाए।

