फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए सीनियर सिटीजन सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर सविता ने महिला पुलिस थाना बल्लभगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर नेहा राठी व उनकी टीम के साथ मिलकर थानाक्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के साथ एक बैठक आयोजित करके वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल, उनके भरण-पोषण तथा मूलभूत सुविधाओं के लिए बनाए गए कानून के बारे में उन्हें जानकारी दी। इस सम्मेलन में वरिष्ठ नागरिक कमेटी मेंबर्स तथा वरिष्ठ नागरिकों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाने में आयोजित की गई इस मीटिंग में वरिष्ठ नागरिकों को जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सविता ने नागरिकों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करते हुए बताया की प्रत्येक पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए 5 सदस्य कमेटी गठित की गई है जिसमें दो पुलिस अधिकारी तथा तीन अन्य नागरिकों को शामिल किया गया है। नियुक्त किए गए दो पुलिस अधिकारियों में एक अधिकारी इस कमेटी का नोडल ऑफिसर होता है।

