शरद फाउंडेशन अब वन स्टॉप सेंटर के तौर पर भी काम करेगा: डॉ हेमलता शर्मा

Deepak Sharma

शरद फाउंडेशन अब वन स्टॉप सेंटर के तौर पर भी काम करेगा: डॉ हेमलता शर्मा

• पीड़ित महिलाओं और अन्य को फ्री लीगल सेवा और काउंसलिंग दी जाएगी

फरीदाबाद (अतुल्य लोकतंत्र ): दीपक शर्मा/ शहर की प्रतिष्ठित संस्था शरद फाउंडेशन अब तक कई आयामों पर अपने कार्यकलापों से अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही है, जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, स्वच्छता अभियान, बाल भिक्षावृति के खिलाफ़, कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम, कानूनी सलाह, रोजगार इत्यादि क्षेत्रों में संस्था ने अपने कामों से एक पहचान स्थापित की है।

संस्था द्वारा फैसला लिया गया है कि शरद फाउंडेशन अब महिला अपराध में पीड़ित महिलाओं के लिए , और अन्य मद में भी पीड़ित के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेंगें और पीड़ित को पूरी तरह कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। सप्ताह में दो से तीन दिन वकील संस्था में उपलब्ध रहेंगे । यह जानकारी शरद फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा द्वारा दी गई।

Leave a Comment