फरीदाबाद: सी.बी.एस.ई का 10वीं व 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें शिरडी साई बाबा स्कूल के 12वीं के 68 और 10वीं के 80 छात्रों शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया। शिरडी साई बाबा स्कूल निःशुल्क उत्तम शिक्षा के साथ निःशुल्क भोजन, स्टेशनरी, यूनिफार्म देने के लिए जाना जाता है जिसमें सभी आधुनिक सुविधाऐं उपलब्ध हैं। इस मौके पर संस्था के संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता ने बच्चों के शानदार प्रदर्शन के लिये सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि कोरोना महामारी के कठिन समय में इस तरह की सफलता हासिल करना स्कूल के साथ-साथ विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिये काफी चुनौतिपूर्ण था। हमें अपने विद्यार्थियों और शिक्षकों पर गर्व है। शिरडी साई बाबा की प्रिसिंपल बीनू शर्मा ने कहा कि सकारात्मक प्रयासों और दृढ़ संकल्प शक्ति से आज सफलता का यह मुकाम हासिल किया है। सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई दी और बच्चों का मुँह मीठा करवाकर उन्हें उनकी सफलता की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
शिरडी साई बाबा स्कूल: सी.बी.एस.ई 10वीं एवं 12वीं परीक्षा का परिणाम शतप्रतिशत
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

