फरीदाबाद। आज फरीदाबाद पुलिस परिवार के 6 सदस्यों का विदाई समारोह का आयोजन कार्यालय पुलिस आयुक्त सेक्टर 21ष्ट में किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में फरीदाबाद पुलिस विभाग में सेवा देने वाले इंस्पेक्टर इब्राहीम खान, इंस्पेक्टर शरणपाल, इंस्पेक्टर सुभाषचंद, उपनिरीक्षक अमर सिंह, उपनिरीक्षक बलबीर सिंह व हव0 रमेश कुमार की सेवानिवृति पर विदाई पार्टी आयोजित की गई। अभिषेक जोरवाल, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने कहा कि पुलिसकर्मी अपना संपूर्ण जीवन आमजन की सेवा के लिए समर्पित करते हैं तथा पुलिस कार्यों में अपना विशेष योगदान देते हैं। सेवानिवृत पुलिस कर्मचारियों ने भी विभाग व समाज के लिए काफी महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। जिनको याद रखा जाएगा। सेवानिवृत्ति के बाद भी रिटायर्ड पुलिसकर्मी पुलिस परिवार का हिस्सा रहेंगे और यदि भविष्य में उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है तो बेझिझक अपने पुलिस परिवार से संपर्क कर सकते हैं। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने सभी सदस्यों को भेंट स्वरूप उपहार देकर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।
छह पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत, पुलिस आयुक्त कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

