फरीदाबाद, 29 मई। सीजेएम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ऋतु यादव ने कहा कि जिला सत्र एवं न्यायाधीश कम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन संदीप गर्ग के कुशल मार्गदर्शन में सर्वोच्च न्यायालय की हिदायतों के अनुसार आगामी 29 जुलाई 2024 से तीन अगस्त 2024 तक न्यायालय में लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष लोक अदालतें आयोजित की जाएगी।
सीजेएम ऋतु यादव ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि आगामी 29 जुलाई 2024 से तीन अगस्त 2024 तक स्पेशल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें न्यायालयों में लंबे समय से चल रहे मामलों/केसों से संबंधित पार्टियों से अनुरोध है कि अपने मामलों को लेकर डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी फरीदाबाद के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
आगामी 29 जुलाई से तीन अगस्त तक होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन: सीजेएम ऋतु यादव
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

