फरीदाबाद। स्वदेशी जागरण मंच फरीदाबाद द्वारा आज ओल्ड फरीदाबाद के चांदी वाली धर्मशाला से स्वदेशी संकल्प यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्र संपर्क प्रमुख श्रीकृष्ण सिंहल, दिनेश छाबड़ा, चुन्नी लाल चोपड़ा, टोनी पहलवान, दिनेश सरदाना सहित कई अन्य लोग शामिल थे। सेक्टर-19 आरडब्ल्यूए प्रधान सुनील कुमार, रवि प्रधान, चौधरी प्रवीन गर्ग, रिंकू गर्ग, संजय खंडेलवाल, कुलदीप पुनिया, राहुल डागर, कनिष्क मेहरा भी इस यात्रा में भाग लेकर हाथों में तख्तियां लेकर पूरे बाजार में दूध घी थाली में पेप्सी कोला नाली में, जब भी बाजार जाएं स्वदेशी ही लाएंगे, स्वदेशी स्वीकार विदेशी बहिष्कार और एक ही विकल्प स्वदेशी संकल्प के नारों के साथ लोगों को जागरूक किया।
श्रीकृष्ण सिंहल ने कहा कि भारत को आर्थिक रूप से सुरक्षित, समृद्ध और स्वावलंबी बनाने के लिए हमें स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना होगा और विदेशी कंपनियों के उत्पादों से बचना होगा। टोनी पहलवान ने कहा कि हर घर में स्वदेशी सामान खरीदने का प्रण लेना चाहिए ताकि देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हो और विदेशी ताकतों का प्रभाव कम हो। उन्होंने त्योहारों के सीजन में स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। यह यात्रा स्वदेशी क्रय-विक्रय, भाषा, वेशभूषा और उत्सव पद्धति को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित हुई।

