फरीदाबाद: इस्लामिक महीने के पहले महीने की दस तारीख यानी यौमे आशूरा के शुभ अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ताजिया जुलूस निकाला गया। जबकि जुलूस को देखते हुए जिला प्रशासन भी पुरी तरह से अलर्ड रहा। ताजिया जुलूस निकालने का समय दोपहर 2 बजे के बाद से शुरू होते हुए कर्बला में पहुंची। बता दें कि शहर में सबसे पहले ताजिया का जुलूस बाई पास रोड़ स्थित सेक्टर-29 किसान मजदूर कालोनी नूर मस्जिद से अमन व शांति के साथ निकाला गया। यह सेक्टर-28 से होते हुए व मैन बाजार ओल्ड़ फरीदाबाद से बैंड़ मार्केट के सेक्टर-19 व राजा गार्डन से होते हुए बाबा नूरुद्दीन दरगाह पर पहुंचा। इसकी निगरानी प्रधान जावेद खान कर रहे थे।
इस मौके पर विनोद भाटी,मौलाना नईम,हाफिज नसीम,आबीद,ये मौके पर मौजूद रहे। तो वहीं सेक्टर-31 डीएलएफ एरिया फेस 1 से भी ताजिया जुलूस निकाला गया। यह जूलुस सेक्टर-37 होते हुए व बंगाल सूटींग से निकल कर सराय ख्वाजा बाबा भूरे शाह की दरगाह पर पहुंचा जहां लोग सलामी पैश की। इसके प्रधान रियाज खान रहे उनके साथ मोहम्मद इदरीस, मोहम्मद जसीम,दानिश खान ये सभी मौके पर मौजूद रहे। तो वहीं ओल्ड़ फरीदाबाद के संत नगर से भी ताजिया निकाला गया और यह ताजिया जुलूस ओल्ड़ फरीदाबाद से होते हुए नगर निगम कार्यालय ओल्ड़ जोन से बैंड़ मार्केट के रास्ते राजा गार्डन से निकल कर सेक्टर-19 बाबा नूरुद्दीन दरगाह पर पहुंचा। इसकी निगरानी स्थानीय लोग कर रहे थे। तो वहीं एनआईटी नं-4 में ताजिया जुलूस निकाला गया और यह ताजिया जुलूस 3,2,5, से होते हुए संजय कालोनी, कोढ़ी कालोनी एसजीएम नगर से होते हुए एनआईटी- 3 के कर्बला पहुंचा।

