शहर में बढ़ रहे है खांसी, जुकाम व वायरल के मामले
फरीदाबाद। तापमान बढऩे से मौसम में हो रहे परिवर्तन के चलते खांसी, जुकाम व बुखार आदि के रोग भी पनपने लगे है। अगर इन रोगों पर ध्यान नहीं दिया जाए तो गंभीर बीमारियां भी हो सकती है इसलिए बदलते मौसम में हमें अपने खानपान को ठीक रखना चाहिए, तभी इन रोगों से बचा जा सकता है। उक्त जानकारी देते हुए बल्लभगढ़ यादव कालोनी में रहने वाले महर्षि व्यास आयुर्वेद के डा. मनदीप कौशिक ने बताया कि तापमान में इजाफा होने के साथ ही खांसी, जुकाम व वायरल के मामले भी बढऩे लगे है इसलिए इन बीामरियों से बचाव के लिए हमें अपने खान-पान पर ध्यान देना चाहिए। डा. कौशिक ने बताया कि इस मौसम में हल्का, सुपाचय भोजन करना चाहिए, जो कि घर का ही बना हो और हो सके तो खाने के बाद तुरंत हल्का गर्म पानी पीये, जिससे भोजन आसानी से बच सके। उन्होंने बताया कि सुबह नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए तथा मौसम के अनुसार फलों तथा सब्जियों का इस्तेमाल करें, जैसे संतरा, बेर, पपीता, चीकू आदि का सेवन करना चाहिए तथा देर से पचने वाला खाना जैसे उड़द की दाल, अरहर की दाल, फूल गोभी, अरबी आदि का सेवन न करे। डा. मनदीप कौशिक ने बताया कि प्रतिदिन कम से कम 3 से 5 लीटर पानी पीना चाहिए और बढ़ते प्रदूषण से अपना बचाव रखना चाहिए, तभी हम पूरी तरह स्वस्थ्य रह सकते है।
बदलते मौसम में खानपान का रखे पूरा ध्यान : डा. मनदीप कौशिक
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

