फरीदाबाद, 05 जून। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने शहरवासियों से अनुरोध करते हुए कहा की आम जन को बिना किसी जरुरी काम के घर से बाहर न निकलें, और ख़ास तौर पर बुजुर्गों और बच्चो पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवयश्यकता है क्योंकि यह गर्म हवाएं इनके लिए खतरा हो बन सकती है। विक्रम सिंह ने बताया की मौसम विभाग द्वारा गर्मी के मौसम के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है। जिसका हम सभी को पालन करना है और सभी जरूरी कार्यों को सुबह व शाम के समय में ही करना है।
डीसी ने बताया कि जून के महीने में जिला में भीषण गर्मी व लू (सिवियर हीट वेव) का मौसम रहता है तथा रात के समय भी तापमान सामान्य से अधिक होता है। लू से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन), घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का मांड) नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन कर तरोताजा रहें। अपने घर को ठंडा रखें। पर्दे, शटर या सनशेड का इस्तेमाल करें और रात में खिड़कियां खुली रखें। कम कपड़े पहनें और बार-बार ठंडे पानी से स्नान करें। अपने पालतू जानवरों को छाया में रखें और उन्हें पीने के लिए भरपूर पानी दें। उनके लिए उचित छांव का प्रबंध करें। यदि किसी भी व्यक्ति को गर्मी के कारण चक्कर आए, उल्टी घबराहट अथवा तेज सिरदर्द हो, सीने में दर्द हो अथवा सांस लेने में कठिनाई हो तो तुरंत प्रभाव से चिकित्सक को दिखाएं।
तीव्र गर्मी में रखे बच्चों व बुजुर्गो का ख़ास ख्याल: उपायुक्त विक्रम सिंह
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

