डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह पर युवा मस्तिष्कों को आकार देने में शिक्षकों के अमूल्य योगदान देने के लिए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। एनसीसी कैडेटों और बीटीटीएम के छात्रों ने शिक्षकों के सम्मान और कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में प्रातः उनके महाविद्यालय आगमन पर पुष्पवर्षा, सलामी देकर व तिलक करके गर्मजोशी से स्वागत किया। यज्ञशाला में शिक्षकों ने हवनाहुति डालकर भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन,जिनके गहन विचार सभी पीढ़ियों के शिक्षकों की चेतना में गूंजते हैं, को नमन किया। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने शिक्षक दिवस के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्र अपने जीवन में शिक्षकों की बोली, सिखाई व करके दिखाई बातों का अनुकरण करते हैं इसलिए हम सभी को दैनिक जीवन में हर कार्य में एक अच्छे शिक्षक की तरह व्यवहार करना चाहिए |
मुख्य अतिथियों के रूप में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संरक्षक विमल खंडेलवाल, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी उपाधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी, सचिव बिजेंद्र सोरोत व जाने-माने पूर्व शिक्षक, मोटिवेशनल स्पीकर, समाजसेवी प्रोफेसर डॉ. एम.पी. सिंह के साथ महाविद्यालय एलुमिनी व बॉलीवुड एक्टर संजू नगरवाल ने भी कार्यक्रम में शिरकत की | कार्यक्रम संयोजक व महाविद्यालय स्टाफ सेक्रेटरी डॉ. अर्चना सिंघल ने प्राचार्य महोदय के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया | छात्रों ने एक और जहाँ संस्कृतक कार्यक्रमों की छठा बिखेरी, वहीं दूसरी तरफ शिक्षकों ने भी स्वयंकृत प्रेरणादायक कविता से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया | शिक्षा के प्रति उनके समर्पण, मार्गदर्शन और प्रतिबद्धता के लिए सभी शिक्षकों को उनके कार्यकाल अनुसार मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया |

