Faridabad/Atulya Loktantra : हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन जिला फरीदाबाद के प्रधान चतर सिंह के नेतृत्व में बंगाल सूटिंग नाका चैकिंग पुलिस टीम का फूल मालाओं से स्वागत किया । संघ ने बंगाल सूटिंग फरीदाबाद की नाका चैकिंग पुलिस टीम के सदस्यों सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश, सब इंस्पेक्टर मोइनुद्दीन, असिस्टैंट सब इंस्पेक्टर अमरजीत, कॉन्सटेबल लखविन्दर, कॉन्सटेबल प्रमोद, कॉन्सटेबल निखिल, कॉन्सटेबल इसरार अली आदि का संघ के महासचिव समय सिंह, उपाध्यक्ष धर्म दत्त शर्मा, संघ के सदस्यों खुशवंत रानी, अनुराधा सेठी, मोनिका सिंह व गीता रानी ने पुष्प माला पहनाकर व पुष्प वर्षा से स्वागत व सम्मान किया ।
संघ के जिला प्रधान चतर सिंह ने इस अवसर पुलिस कर्मियों का सम्मान करते हुए कहा कि कोरोना माहमारी के समय 24 घंटे की आपकी सेवा से हम सब सुरक्षित हैं तथा आप के जज्बे को हम वंदन अभिनंदन करते हैं ।कोरोना योद्धाओं जो सेवा करते हुए शहीद हुए हैं उन सबकी याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया ।
Please Leave a News Review