टीचर एसोसिएशन ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

Faridabad/Atulya Loktantra : हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन जिला फरीदाबाद के प्रधान चतर सिंह के नेतृत्व में बंगाल सूटिंग नाका चैकिंग पुलिस टीम का फूल मालाओं से स्वागत किया । संघ ने बंगाल सूटिंग फरीदाबाद की नाका चैकिंग पुलिस टीम के सदस्यों सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश, सब इंस्पेक्टर मोइनुद्दीन, असिस्टैंट सब इंस्पेक्टर अमरजीत, कॉन्सटेबल लखविन्दर, कॉन्सटेबल प्रमोद, कॉन्सटेबल निखिल, कॉन्सटेबल इसरार अली आदि का संघ के महासचिव समय सिंह, उपाध्यक्ष धर्म दत्त शर्मा, संघ के सदस्यों खुशवंत रानी, अनुराधा सेठी, मोनिका सिंह व गीता रानी ने पुष्प माला पहनाकर व पुष्प वर्षा से स्वागत व सम्मान किया ।

संघ के जिला प्रधान चतर सिंह ने इस अवसर पुलिस कर्मियों का सम्मान करते हुए कहा कि कोरोना माहमारी के समय 24 घंटे की आपकी सेवा से हम सब सुरक्षित हैं तथा आप के जज्बे को हम वंदन अभिनंदन करते हैं ।कोरोना योद्धाओं जो सेवा करते हुए शहीद हुए हैं उन सबकी याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया ।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video