फरीदाबाद, 17 अगस्त । राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में 17 अगस्त 2023 को प्राचार्या डॉ. रूचिरा खुल्लर के निर्देशन में तीज मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथी के रूप में बडखल विधानसभा की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा रहीं जिनका कॉलेज पहुंचने पर एन.सी.सी. तथा एन.एस.एस. के छात्रों ने परेड करके विधायिका जी का स्वागत किया |
प्राचार्या डॉ. रूचिरा खुल्लर ने महाविद्यालय प्रांगण में पहली बार तीज मेले का आयोजन करवाया और कहा कि तीज त्योहार हमारी संस्क`ति और संस्कारों का प्रतीक है तीज से ही हमारे सभी त्योहारों की शुरूआत होती है इस तरह के आयोजन महाविद्यालय के विद्यार्थियों में सांस्क`तिक धरोहर और परम्पराओं को संरक्षित रखने के लिए प्रेरित करते हैं इस समारोह में एन.सी.आर. इन्फ़ोटेनमेंट एसोसिएशन की तरफ़ से राखियों, ज्वैलरी तथा कपडों के स्टाल लगाए गए महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा भी मेहंदी का स्टाल लगाया गया महाविद्यालय में झूला भी लगाया गया था जिसका लुत्फ़ विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने प्राचार्या डॉ. रूचिरा खुल्लर तथा स्टाफ़ सदस्यों के साथ उठाया |

