फरीदाबाद। बच्चों द्वारा मारपीटकर घर से निकाली गई वृद्व मां को नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम 2डी-ब्लॉक ब्लॉक ने सहारा देकर नेक काम किया है। आश्रम के संचालक किशन लाल बजाज को पैनल एडवोकेट रविन्द्र गुप्ता(डीएएलएसए) का फोन आया कि बीके अस्पताल के मेन गेट के पास एक वृद्व महिला लावारिस हालत में बैठी हुई है। किशन लाल बजाज तुरंत अपनी टीम जिसमें सत्यपाल चौहान सूरज आर्य के साथ मौके पर पहुंचे और वृद्वा को अपने साथ आश्रम लेकर आए। पूछताछ करने पर वृद्वा ने अपना नाम जमुना उम्र 60 पत्नी लेखराज निवासी भारत कालोनी ओल्ड फरीदाबाद बताया। उसने बताया कि उसके 4 बच्चें है और उन्होनें उसे मारपीटकर घर से निकाल दिया है। किशन लाल बजाज ने वृद्वा को आश्वासन दिया कि वह आश्रम को ही अपना घर समझे। जब तक चाहे वह यहां रह सकता है और उसके खाने पीने और पहनने का सारा इंतजाम नवजन मोर्चा समिति(रजि0) की देखरेख में किया जाएगा। किशल लाल बजाज ने बताया कि इसकी लिखित सूचना 3 नंबर पुलिस चौकी मेेंं दे दी जाएगी।
बच्चों ने मारपीटकर वूद्व मां को घर से निकाला,ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम ने दिया सहारा
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

