होडल (पलवल), फरीदाबाद। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों से वन टू वन मिलकर उनकी समस्याओं को सुनने और उनकी हरेक परेशानी को दूर करने की पहल शुरू की है। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सभी विधायक विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले गांवों में जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश नागर बुधवार को होडल खंड के गांव मर्रोली में ग्रामीणों से संवाद करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की हर एक समस्या का निवारण किया जाएगा और बडी समस्याएं का निवारण करने के लिए मुख्यमंत्री हरियाणा के सम्मुख प्रस्तुत किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ विधायक जगदीश नायर तथा बीजेपी जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया भी मौजूद रहे।
विधायक राजेश नागर ने बुधवार को गांव मर्रोली के साथ-साथ डकोरा, सराय, तुमसरा, मित्रोल में भी ग्रामीणों के बीच जाकर संवाद किया। लोगों से उनकी परेशानी को जाना और इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया। उन्होंने ग्राम पंचायत सराय द्वारा सरकारी स्कूल को अपग्रेड कराने की मांग पर कहा कि नॉम्र्स पूरे होने पर स्कूल को अपग्रेड कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सराय गांव में वृद्धावस्था पैंशन व परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रशासन की ओर से सोमवार व मंगलवार को एक मेले का आयोजन किया जाएगा।

