फरीदाबाद। पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सेक्टर-21 सी स्थित पुलिस कार्यालय में सोमवार को अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रबंधक और अपराध शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। गोष्ठी का उद्देश्य शहर में अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और नशा तस्करी जैसे गंभीर मुद्दों की समीक्षा करना था।
बैठक के दौरान पुलिस आयुक्त ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि नागरिकों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा सुनिश्चित किया जाए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर त्वरित कार्रवाई की जाए, जबकि रंजिश से जुड़े मामलों पर विशेष निगरानी रखी जाए।
सीपी ने थाना प्रबंधकों को रात्रि गश्त बढ़ाने, दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग की सख्ती से जांच करने और मुख्य स्थानों पर प्रभावी नाकाबंदी करने के निर्देश दिए।
अपराध शाखा को निर्देश देते हुए पुलिस आयुक्त ने कहा कि जघन्य अपराधों में जेल से बाहर आए आरोपियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और नशा तस्करों पर ठोस कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि पुलिस बल को पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा।
उन्होंने अधिकारियों को आगाह किया कि अगर किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ लापरवाही या भ्रष्टाचार की शिकायत मिली, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस गोष्ठी में डीसीपी मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, डीसीपी एनआईटी मकसूद अहमद, डीसीपी बल्लभगढ़ राजकुमार, डीसीपी ट्रैफिक जयवीर सिंह सहित सभी सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी और अपराध शाखा प्रभारी मौजूद रहे। इस समीक्षा बैठक से साफ है कि फरीदाबाद पुलिस अब अपराध और अव्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर है और आने वाले दिनों में शहर की कानून व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

