Faridabad / ब्लॉक डी 2 सेक्टर 10 रेज़ीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पैट्रन पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह बीसला,हरदीप सिंह बीसला एडवोकेट ने कहा कि पार्क हास्पिटल वाली रोड पर दोनों तरह कई तरीक़े के रंग बिरंगे फूलों व हरी घास लगा कर सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। पार्क हॉस्पिटल वाली रोड पर दोनों तरफ़ बड़े बड़े पौधों की टर्मिग कराईं जा रही है। टर्मिग होने के बाद अब लाइटों से निकलने वाला उजाला से पूरी रोड रोशनी से जगमग हो गई हैं।ब्लांक डीटू से लगते पार्क में अंदर व बाहर की तरफ़ सफ़ेद टाइलें लगायी जा रही है जिससे पार्क की सुंदरता बहुत अधिक बढ़ जाएगी ब्लांक के पार्क मे म्यूज़िक सिस्टम लगाया जाएगा जिसमें सुबह सैर करने वाले लोगों को भगवान से सम्बंधित भजन व देश भक्ति के गीत सुनने को मिलेंगे जिससे सुबह सैर करने वालों लोगों के मन को सुकून मिलेगा और स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।सड़क के दोनों तरफ से जो टाइल्स लगी हुई थी उन्हें दुरुस्त किया जा रहा है।
ब्लॉक के प्रधान जगदीश सिंह नैन व वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ ने कहा कि इससे पहले भी ब्लॉक डीटू अन्य मैन गेटों का सौंदर्यीकरण करवाया जा चुका हैं।जिससे ब्लॉग के गेट की सुन्दरता व हरियाली से ब्लांक की एक नई पहचान बन के उभरी है लेकर ले आने जाने वाले लोग भी इन मैं गेटों को देखकर अपने सेक्टरों में ब्लांक जैसा कार्य करा रहे है। ब्लांक वासी इन कार्यों को देखकर बड़े ही उत्साहित है।और इन गेटों के ऊपर देशभक्ति के गीत वे स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें लगी हुई है।
इन कार्य से ब्लांक की सुंदरता अधिक बढ़ गई है। इस अवसर पर इंजिनियर अनूप वशिष्ठ एडवोकेट ने बताया शहर वासी को अपने घर व आसपास सौंदर्यीकरण बना कर रहना चाहिए। बहुत अच्छा कदम है फ़रीदाबाद के मानचित्र पर ब्लांक डीटू की आने वाले समय में अलग पहचान बना रहा है। ब्लांक वासीयो ने कहा की ब्लांक में सौंदर्यीकरण व सुंदरता पर अधिक ज़ोर दिया जा रहा हैं। ब्लॉक वासियों ने इस पर्यास के लिए बधाई दी

