फरीदाबाद, 20 सितम्बर। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए सीनियर सिटीजन सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सविता तथा दुर्गा शक्ति की टीम ने लिंग्यास यूनिवर्सिटी में छात्रों को महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा संबंधित सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरुक करते हुए जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कॉलेज चांसलर डॉक्टर पीचेश्वर, प्रो चांसलर एमके सोनी, वाइस चांसलर एमपी गुप्ता, रजिस्ट्रार प्रेम कुमार सालवान, इवेंट कोऑर्डिनेटर निशि कालरा व अध्यापकगण सहित 300 से अधिक विद्यार्थी मौजूद रहे।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि छात्रों को जागरूक करने के लिए सीनियर सिटीजन सेल व दुर्गा शक्ति की टीम कॉलेज पहुंची जहां पर कॉलेज प्रशासन ने पुलिस टीम का भव्य स्वागत किया और छात्रों को जागरूक करने के लिए मंच पर आमंत्रित किया। इंस्पेक्टर सविता ने वहां पर मौजूद छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को महिला विरुद्ध अपराध के बारे में जागरूक करते हुए फरीदाबाद पुलिस की सेफ सिटी मुहिम के बारे में बताया कि महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए माननीय पुलिस आयुक्त द्वारा सेफ सिटी पहल की शुरुआत की गई है जिसके लिए रात्रि के समय यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में कुछ अहम कदम उठाए गए हैं।

