फरीदाबाद। बल्लभगढ़ विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरियाणा पं. मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा ने आज नाहर सिंह पार्क में पहुंचकर शहीदी स्मारक के सौंदर्यकरण के कार्य का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने विजय नगर की गलियों का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विकास कार्य कर रहे ठेकेदारों को सख्त निर्देश दिए कि विकास कार्याे में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए, काम ऐसे किए जाएंगे और लोगों की आकांक्षओं पर खरे हुए। उन्होंने कहा कि विधायक पंडित मूलचंद शर्मा जी का लक्ष्य बल्लभगढ़ क्षेत्र को विकास के मामले में सबसे अव्वल क्षेत्र बनाना है और इसी को लेकर कार्य किए जा रहे है। इस मौके पर पार्षद रवि भगत ,पार्षद सोनू वैष्णव, पार्षद योगेश शर्मा ,पार्षद महेश गोयल, मास्टर जेपी,गौरव विरमानी,प्रेम खट्टर,सुभाष चंद गंडास प्रधान,रिछपाल लांबा,भवानी प्रसाद,सुमित गर्ग,सुंदर आजाद,सुनील कौशिक भी मौजूद रहे। बता दे की शहीदी स्मारक सौंदर्यकरण के कार्य के लिए विधायक पंडित मूलचंद शर्मा ने 11 लाख रुपए की राशि मंजूर कराकर यह कार्य शुरू कराया है। शहीदी स्मारक पर ग्रेनाइट पत्थर लगाने इत्यादि का कार्य अब लगभग अंतिम चरण में है। विधायक पंडित मूलचंद शर्मा ने गत 15 अगस्त को शहीदी स्मारक का सौंदर्यकरण कराने की घोषणा की थी जिसे पूरा करते हुए सौंदर्यकरण का कार्य अंतिम चरण पर है।
विकास कार्याे में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा : टिपरचंद शर्मा
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

