Faridabad ( अतुल्य लोकतंत्र ): शहर में आज से अलग-अलग नाटकों की प्रस्तुतियों के साथ ही हरियाणा रंग उत्सव का शुभारंभ होगा। एन0आई0टी0 रोज़ गार्डन के ओपन एयर ओडिटोरियम में 29 से 31 अक्तूबर तक इस उत्सव का आयोजन उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, पटियाला के सहयोग से फोर्थ वाॅल प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय तीसरे हरियाणा रंग उत्सव के अंतर्गत तीन नाटकों की प्रस्तुतियां की जाएंगी।
उत्सव के पहले दिन जयपुर से आ रहे रंग समूह फोर्थ वाॅल ड्रामेटिक सोसायटी के द्वारा नो एग्ज़िट नाटक की प्रस्तुति की जाएगी। इस नाटक का निर्देशन योगेन्द्र सिंह परमार ने किया है, जिसमें मृत्यु के बाद का चित्रण है, जहां मृत पात्रों का सामूहिक द्वंद्व ही नाटक की पृष्ठभूमि में दिखाया गया है।
वहीं, दूसरे दिन बच्चों के नाटक की प्रस्तुति अक्ल बड़ी या जूता का मंचन किया जाएगा जिसमें छोटे-छोटे बच्चे अपने अभिनय कौशल से हास्य नाटक की प्रस्तुति देंगे। अंकुश शर्मा द्वारा निर्देशित इस नाटक में एक राजा सूरज की गर्मी से अपने बेटे के जलते हुए पैरों को बचाने के लिए तरह-तरह के प्रयास करता है। वहीं, उत्सव के समापन अवसर पर दीपक पुष्पदीप के निर्देशन में हरिशंकर परसाई की व्यंग्यात्मक कहानियों पर आधारित नाटक निठ्ल्ला का मंचन किया जाएगा। इस नाटक में कुछ निठल्ले युवक अलग-अलग पहलुओं पर नज़र डालते हुए जीवन की सच्चाई से रूबरू करवाते हैं।
फोर्थ वाॅल प्रोडक्शंस प्रतिवर्ष हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में नाट्य उत्सव का आयोजन करता है। संस्था सचिव डाॅ0 अंकुश शर्मा ने बताया कि इस नाट्य महोत्सव को सभी दर्शक बिना किसी शुल्क के देख सकते हैं।

