फरीदाबाद। औद्योगिक नगरी फरीदाबाद के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की मांग को लेकर फरीदाबाद रैफर मुक्त संघर्ष समिति द्वारा 133वें दिन मशाल यात्रा निकाली गई। यह मशाल यात्रा बीके चौक धरना स्थल से शुरू होकर एक-दो के चौक तक निकाली गई। मशाल यात्रा का नेतृत्व फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा ने किया। इससे पूर्व धरना स्थल पर गुरबाणी का पाठ किया गया। पाठ समाप्ति पर सभी लोगों को प्रसाद वितरण भी किया गया। इस अवसर पर मशाल यात्रा के मार्ग में आने-जाने वाले कार सवार, बाइक सवार व पैदल चल रहे लोगों को पम्फलेट भी वितरित किए।
मशाल यात्रा में शामिल लोगों को सम्बोधित करते हुए संयोजक सतीश चोपड़ा ने कहा कि 132 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक छांयसा मेडिकल कालेज में आईपीड़ी सेवाओं को शुरू नहीं किया गया है। फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में ए ग्रेड का ट्रोमा सैन्टर तथा अन्य मांगें पूरी नहीं की गई है। धरने के चलते प्रदेश सरकार ने सिविल अस्पताल में कुछ डाक्टरों की संख्या में ईजाफा जरूर किया है। साथ ही अभी अस्पताल को दलालों के चंगुल से मुक्त करवाने के लिए जोरदार अभियान शुरू किया जाएगा।
श्री चोपड़ा ने कहा कि पूर्व रणजी खिलाड़ी संजय भाटिया व उनकी टीम लगातार धरने का संचालक करती है और टीम के दिशा-निर्देशों पर ही शांति पूर्ण तरीके से आन्दोलन चल रहा है।
इस मशाल यात्रा में अन्य के अलावा सरदार उपकार सिंह, अनिल नेताजी, अशोक रावल, संजय सोलंकी, दीपक झा गुलशन बग्गा, परविंदर राजपाल, एडवोकेट एन पी सिंह, राजेश भाटिया, वीरेन्द्र, प्रमोद भड़ाना, आशीष, विकास कुशवाहा, मॉडल एक्टर प्रथमजीत सिंह, सुष्मिता भूमिक, सरदार जसविंदर सिंह, सरदार सुरेंद्र सिंह, सागर, ताराचंद गौतम, जयसिंह, गौरव चौधरी के अलावा सैकड़ों लोग शामिल रहे।

