फरीदाबाद। शनिवार दोपहर हुई बरसात ने पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी झेल रहे शहरवासियों राहत दिलाई। करीब दो घण्टों के आसपास शुरु हुई बरसात से जहां मौसम खुशगवार हो गया वही शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया और एक बार फिर नगर निगम प्रशासन के दावे पूरी तरह से फेल साबित हुए। पॉश सेक्टरों से लेकर कालोनियों व मुख्य मार्गाे पर पानी जमा हो गया, जिससे वाहन चालकों को परेशानियां पेश आई। जलभराव होने के कारण शहर में यातायात पूरी तरह से कछुआ गति से चलता नजर आया। हालांकि ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी यातायात को व्यवस्थित करने में जुटे थे, लेकिन पानी भरा होने के कारण कई दोपहिया व चौपहिया वाहन पानी में बंद तक हो गए। उल्लेखनीय है
कि सावन मास की पूर्व संध्या पर उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत बुलाने के लिए इंद्र देवता आज खूब बरसे। जैसा कि हर साल जिला फरीदाबाद प्रशासन वादे करता है शहर में बरसातों में जलभराव की समस्या नहीं होगी, इसके बावजूद शहर में जगह-जगह पानी भरा नजर आया। शहर के साथ-साथ में मथुरा रोड हाईवे पर भी जल भराव के चलते लोगों को खास दिक्कत का सामना करना पड़ा। वैश्य समाज के नेता और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने कहा कि बल्लभगढ़ शहर में में मथुरा रोड से आने के लिए बीजेपी सरकार ने कनेक्टिविटी ही खत्म कर दिया गलत तरीके से फिगर प्लानिंग के का निर्माण किया गया है
इस कारण से थोड़ा सा दिक्कत होती है अगर सरकार सही प्लानिंग से रोड बना दी तो शहर का अलग ही रूप होता है और भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। उनका कहना है कि मौजूदा भाजपा सरकार केवल बोलने वाली और वादे करने वाली सरकार है अगर जमीन स्तर पर देखा जाए तो भाजपा का विकास के और सफाई के रूप में कोई भी काम नहीं हुआ है और लोग लगभग 10 से 11 साल से जलभराव की समस्या से परेशान है। बारिश के मौसम में एक काम तो बहुत बढिय़ा हो रहा है जो रिक्शा वालों के लिए फायदे का काम हो रहा है जहां कहीं पर रोड पर गहरा पानी भरा होता है पैदल चलने वाले लोग रोड पर करने के लिए रिक्शा का सहारा लेते हैं और इससे उनकी 20 पर सवारी की कमाई होती हैं।

