फरीदाबाद, 17 मई । हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने सोमवार को बल्लबगढ़ विधानसभा में चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया । इस मौके पर उन्होंने मोहना रोड के साथ बनाये जा रहे गंदे नाले, सीवर, पीने के पानी और सेक्टर 3 के अंदर चल रहे पार्को के काम का निरक्षण किया। परिवहन मंत्री श्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि जहां एक तरफ आम जनता कोविड 19 महामारी की मार झेल रही है वही उन्हें मूलभूत समस्याएं न आये इसलिए आज उन्होंने शहर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि कोविड 19 महामारी से निपटने में सरकार पूरा प्रयास कर रही है । परिवहन मंत्री ने कहा कि आम जनता भी सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें ताकि सभी मिलकर इस महामारी से जीत सके। उन्होंने कहा कि सेक्टर-3 में खराब अवस्था में पड़े हुए पार्को का सौन्दरकर्ण कराया जा रहा है। ताकि शुद्ध वातावरण इन पार्को में जनता को मिल सके । इन पार्को के बनने के बाद लोग यहाँ घूम सकेंगे और स्वस्थ रह सकेंगे।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने लिया विकास कार्याे का जायजा
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

