Faridabad (अतुल्य लोकतंत्र ): दीपक शर्मा शक्ति/ शहर के वाईएमसीए चौक स्थित हुंडई शोरुम
Triumph Hyundai Faridabad में हुंडई वर्ना के नए मॉडल की लॉन्चिंग हुई।
- लॉन्चिंग पर भाजपा के वरिष्ठ नेता टिप्पर चंद रहे मुख्य अतिथि
- कई आधुनिक फीचर से लैस है Hyundai India has launched the new generation 2023 Verna sedan
Triumph Hyundai Faridabad Launched the new generation 2023 Verna sedan
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपर चंद ने इस कार की लॉन्चिंग पर केक काटा और शोरुम के मालिक, उच्च प्रबंधन, स्टाफ को बधाईयां दी और पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि Triumph Hyundai Faridabad सर्विसेज के लिए जाना जाता है और उन्हें उम्मीद है कि शोरुम सदा की तरह सफलता की ऊंचाइयां छूता रहेगा और शहर को अपनी सर्विसेज देता रहेगा।
आपको बता दें कि वर्ना का यह मॉडल कई नए फीचर्स से लैस है Hyundai India has launched the new generation 2023 Verna sedan
Hyundai की नई 6th जेनरेशन Verna लॉन्च; कीमत 10.90 लाख
जैसे विशेषकर यात्री सुरक्षा सिस्टम ( सेंसर ) हीटेड सीट या लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल हैं. टर्बो तकनीक और कई अन्य उच्च फीचर्स इस नए मॉडल में देखने को मिल रहे हैं।
इस अवसर पर ट्रिंफ हुंडई के
- एमडी अभिषेक गुप्ता
- महाप्रबंधक सेल्स रमन झा
- सेल्स मैनेजर आनंद कोठारी
- सी आर एम चंचल गांधी
और सभी स्टाफ सदस्यगण उपस्थित रहे ।
मुख्य अथिति के साथ साथ इस अवसर पर कई अन्य गणमान्य नागरिक और पत्रकार उपस्थित रहे।
सेल्स मैनेजर आनंद कोठारी ने लॉन्चिंग पर पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
Please Leave a News Review