Triumph Hyundai Faridabad – 2023 Verna sedan Booking Open

Triumph Hyundai फरीदाबाद में हुंडई वर्ना की हुई लॉन्चिंग
WhatsApp Image 2023-03-22 at 11.59.05 (1)

Faridabad (अतुल्य लोकतंत्र ): दीपक शर्मा शक्ति/ शहर के वाईएमसीए चौक स्थित हुंडई शोरुम
Triumph Hyundai Faridabad में हुंडई वर्ना के नए मॉडल की लॉन्चिंग हुई।

  • लॉन्चिंग पर भाजपा के वरिष्ठ नेता टिप्पर चंद रहे मुख्य अतिथि
  • कई आधुनिक फीचर से लैस है Hyundai India has launched the new generation 2023 Verna sedan

Triumph Hyundai Faridabad Launched the new generation 2023 Verna sedan

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपर चंद ने इस कार की लॉन्चिंग पर केक काटा और शोरुम के मालिक, उच्च प्रबंधन, स्टाफ को बधाईयां दी और पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि Triumph Hyundai Faridabad सर्विसेज के लिए जाना जाता है और उन्हें उम्मीद है कि शोरुम सदा की तरह सफलता की ऊंचाइयां छूता रहेगा और शहर को अपनी सर्विसेज देता रहेगा।

आपको बता दें कि वर्ना का यह मॉडल कई नए फीचर्स से लैस है Hyundai India has launched the new generation 2023 Verna sedan

Hyundai की नई 6th जेनरेशन Verna लॉन्च; कीमत 10.90 लाख

जैसे विशेषकर यात्री सुरक्षा सिस्टम ( सेंसर ) हीटेड सीट या लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल हैं. टर्बो तकनीक और कई अन्य उच्च फीचर्स इस नए मॉडल में देखने को मिल रहे हैं।

इस अवसर पर ट्रिंफ हुंडई के

  • एमडी अभिषेक गुप्ता
  • महाप्रबंधक सेल्स रमन झा
  • सेल्स मैनेजर आनंद कोठारी
  • सी आर एम चंचल गांधी

और सभी स्टाफ सदस्यगण उपस्थित रहे ।

मुख्य अथिति के साथ साथ इस अवसर पर कई अन्य गणमान्य नागरिक और पत्रकार उपस्थित रहे।

सेल्स मैनेजर आनंद कोठारी ने लॉन्चिंग पर पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video