फरीदाबाद। सेक्टर 81 स्थित एक स्पा सेंटर महिला कर्मी के साथ मारपीट व छेड़छाड़ के मामले में बीपीटीपी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेशपेश कर जेल भेज दिया गया है। बीपीटीपी में पल्ला की रहने वाली एक महिला ने दी अपनी शिकायत मे आरोप लगाया कि वह सेक्टर 81 स्थित एक स्पा सेंटर मे काम करती है, 25 मई को शिकायतकर्ता व उसकी एक साथी महिला कर्मचारी स्पा में बेठे हुए थे। तभी समय करीब साढ़े तीन बजे सायं एक लड़का आया, जिसने अपना नाम योगी नागर गांव तिंगाव बतलाया जिसने शराब पी रखी थी। वह अश्लील बातें व छेडछाड करने लगा, जिसका विरोध करने पर उसने अपने और अन्य साथियों को बुला लिया व मारपीट कर मौके से फरार हो गए।
जिस पर थाना बीपीटीपी में संबंधित धाराओं मे मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना बीपीटीपी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी योगेन्द्र (43) व भानू (23) वासी गाँव तिगाँव फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। पुछताछ में सामने आया कि 24 मई को आरोपी योगेन्द्र शराब के नशे मे सेक्टर 81 स्थित एक स्पा में सेंटर में गया था। जहां पर उसकी महिला कर्मचारियों के साथ कहासुनी हो गई थी और कहासुनी इतनी बढ गई और झगडे में तबदील हो गई। जिसके बाद उसने अपने साथी भानु व एक अन्य को फोन करके वहां बुला लिया तथा स्पा कर्मचारियों के साथ मारपीट कर मौके से फरार हो गए थे।

